Processing math: 100%
Bihar Board Class 10th Physics Chapter 2 | प्रकाश का अपवर्तन
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Test link
Monday, April 14, 2025 at 01:03:55 AM

Bihar Board Class 10th Physics Chapter 2 | प्रकाश का अपवर्तन

हम जानते हैं कि प्रकाश की किरणें एक माध्यम (medium) में सीधी रेखाओं (straight lines) में चलती हैं...प्रकाश की किरणों के एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे...

हम जानते हैं कि प्रकाश की किरणें एक माध्यम (medium) में सीधी रेखाओं (straight lines) में चलती हैं।

A glass pyramid displaying the text "BSEB Class 10th Physics Chapter" related to the topic of light refraction.


जब कोई प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है तो क्या वह उसी सरल रेखा पर चलती है? इस प्रश्न का उत्तर पाने के लिए हम एक सरल प्रयोग करते हैं।

Q.1 प्रकाश का अपवर्तन किसे कहते हैं?

उत्तर- प्रकाश की किरणों के एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे पारदर्शी माध्यम में जाने पर दिशा - परिवर्तन की क्रिया को प्रकाश का अपवर्तन कहते है।

V.V.I Q.2. पाश्विक विस्थापन किसे कहते हैं?

उत्तर- आपतित किरण और निर्गत किरण के बीच लंबवत दूरी, को पाश्विक कहते हैं।

Q.3. अपवर्तनांक किसे कहते हैं?

उत्तर- किसी माध्यम की प्रकाश की किरण की दिशा को बदलने की क्षमता को उसका अपवर्तनांक कहते है।

Q.4. आपेक्षिक अपवर्तनांक किसे कहते है?

उत्तर- दो माध्य‌मों के निरपेक्ष अपवर्तनांको के अनुपात को आपेक्षिक अपवर्तनांक कहा जाता है।

V.V.I Q.5. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं?

उत्तर- प्रकाश के अपवर्तन के दो नियम हैं:-

Question number 5


(i) आपतित किरण, आपतन बिंदु पर अभिलंब और अपवर्तित किरण तीनों एक ही समतल में होते हैं।
(ii) किन्ही दो माध्यमों और प्रकाश के किसी विशेष वर्ण के लिए आपतन कोण की ज्या और अपवर्तन कोणा की ज्या का अनुपात एक नियतांक होता है।

Q.6. कुछ पदार्थों के अपवर्तनांक को लिखें।

पदार्थ अपवर्तनांक
वायु (Air) 1.0003
पानी (Water) 1.33
कांच (Glass) 1.5
हीरे (Diamond) 2.42
अल्कोहल (Ethanol) 1.36
ग्लिसरीन (Glycerin) 1.47
सोडियम क्लोराइड (Salt) 1.54
क्रिस्टल (Quartz) 1.46
लोहा (Iron) 2.5
ऑक्सीजन (Oxygen) 1.00027
नाइट्रोजन (Nitrogen) 1.00029
सिलिका (Silica) 1.46
मर्करी (Mercury) 1.69
पेट्रोलियम (Petroleum) 1.45
ग्लास फाइबर (Glass Fiber) 1.48
सोडियम (Sodium) 1.62

V.V.I Q.7. स्नेल के नियम को लिखे? संकेत भी लिखें।

उत्तर- किन्हीं दो माध्यमों और प्रकाश के किसी विशेष वर्ण के लिए आपतन कोण की ज्या और अपवर्तन कोण की ज्या का अनुपात एक नियतांक होता है।

n1 sin θ 1 = n 2 sin θ 2

Q.8. प्रकाश के अपवर्तन का दैनिक जीवन में उपयोग बतावे?

उत्तर- (i) जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तो अभिलंब की ओर मुड़ जाती है।
जब प्रकाश की किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाती है तो अभिलंब से दूर हट जाती है इत्यादि।

V.V.I Q.9. प्रिज्म किसे कहते हैं? 

उत्तर- किसी कोण पर झुके दो समतल पृष्ठों के बीच सिरे किसी पारदर्शक माध्यम को प्रिज्म कहते हैं।

V.V.I Q.10. लेंस किसे कहते हैं?

उत्तर- लेंस पारदर्शक पदार्थ का वह टुकड़ा है जो दो निश्चित ज्यामितीय सतहों से घिरा रहता है।

Q.11. लेंस कितने प्रकार की होती हैं?

उत्तर- लेंस दो प्रकार की होती है:-
(i) उत्तल लेंस (ii) अवतल लेंस

V.V.I Q.12. उत्तल लेंस एवं अवतल लेंस में अंतर स्पष्ट करें?

उत्तल लेंस अवतल लेंस
1. यह किनारे पर पतला और बीच में मोटा होता है। 1. यह किनारे पर मोटा और बीच में पतला होता है।
2. इसका फोकस वास्तविक होता है। 2. इसका फोकस काल्पनिक होता है।
3. इसे अभिसारी लेंस कहते हैं। 3. इसे अपसारी लेंस कहते हैं।
4. इसकी फोकस दूरी धनात्मक होती है। 4. इसकी फोकस दूरी ऋणात्मक होती है।
5. इसका क्षमता धनात्मक होती है। 5. इसकी क्षमता ऋणात्मक होती है।

Q.13. लेंस सूत्र को लिखें? 

उत्तर-

1f=1v1u

H.G Q.14. लेंस की क्षमता किसे कहते हैं? इसका मात्रक भी बतावे?

उत्तर- किसी लेंस की क्षमता इसकी फोकस दूरी के विलोम द्वारा व्यक्त किया जाता है।
मात्रक:- इसका S.I मात्रक m-¹ है तथा प्रचलित मात्रक डाईऑप्टर (D) है।

V.V.I Q.15. उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस क्यों कहा जाता है?

उत्तर- उत्तल लेंस का कार्य उससे होकर जानेवाली किरण को अभिसारित करना होता है।

V.V.I Q.16. कुछ प्रकाशीय यंत्र के नाम बतावे?

उत्तर- दूरबीन, माइक्रोस्कोप, कैमरा, प्रिज्म, लेंस, रेडियोमीटर, पराबैंगनी यंत्र, फोटोग्राफिक फिल्म इत्यादि।

V.V.I Q.17. अवतल लेंस को अपसारी लेंस क्यों कहा जाता है?

उत्तर- अवतल लेंस का कार्य उससे होकर जानेवाली किरणपूँज को अपसारित करना होता है।

Q.18. (i) द्वारक क्या है?

उत्तर- लेंस के वृत्तीय परिधि के व्यास को उसका द्वारक कहते है।

(ii) हीरे का अपवर्तनांक 2.42 है इससे आप क्या समझते है?

उत्तर- इसका अर्थ है कि प्रकाश हीरे में निर्वात (शुन्य) की अपेक्षा 2.42 गुनी धीमी चाल से चलता है।

(iii) उत्तल लेंस को आँख के सामने रखकर सूर्य को देखना मना क्यों है?

उत्तर- यह सूर्य से आती हुई ऊष्मा को आँख के रेटिना पर फोकसित करके उसको अत्यधिक क्षति पहुंचाती है।

Download PDF of Question No. 20 to 21

20-to21-question.pdf 6.19 MB
Download
Hello! I'm Sumit Kumar, a Class 10 student from the Bihar Board. I started this blog to share my knowledge and thoughts on education